Thursday, March 30, 2017

पैग़ाम

पहले तौबा कर चुके थे, तब गए हम जाम तक
ख़ुद कलम को तोड़ डाला आके उसके नाम तक

बस तुम्हारी बू रहेगी और कुछ भी फिर नहीं
जब अकेले जाएंगे हम ज़िन्दगी की शाम तक

जिस सफ़र की कोई मंज़िल ही नहीं हो, हमसफ़र,
उस में क्या वादे करूं मैं साथ के अंजाम तक

अख़्तरान-ओ-कहकशाँ हैं मौत के साए में सब
और तुम रक्खे हुए हो सब मेरे पैग़ाम तक

ये ज़मीं है बस जहन्नुम की ही इक तस्वीर सी
जल रहे हैं घर यहाँँ नीचे से लेकर बाम तक

Wednesday, March 8, 2017

NOMEN ILLI MORS...

The world in which I live 
is a world without an ozone armor.
It is a world of great floods…
Floods of methane, floods of fire…
The giant waves of magma at times…
And an incessant rain of different acids.

It is a world where air is laden 
very heavily with cyanide…
It is a world where day and night
Life feeds on life itself.

It is a world of endless wailing…
Constant screams, chilling cries…
It is a world where in a moment
Things reach to death and end.

A world of fear is where I live…
But a kind of fear you know not…
A fear that is red and black…
A fear that would easily kill, 
preemptively.

What do you know of the world I roam?
Nothing… Nothing at all…
Overtly we live on the same planet.
But inside I live in inferno… 

For it is me that has been spoken of…
The one that is mentioned everywhere…
The one who rides the pale horse…
The one who has become death,
the destroyer of worlds.
It is me that the walls keep…
away from your little idyllic life.
It is me who has been mentioned.
The one, whom Hades follows around.
-MR

Monday, November 21, 2016

पुराना क़स्र

अब पुरानी दोस्ती की राह हम चलते नहीं
आस्तीनें भी नहीं हैं, साँप भी पलते नहीं

 हर तरफ़ है बस अँधेरा इस पुराने क़स्र में,
अब चिराग़ों को जलाने पर भी वो जलते नहीं

Monday, October 24, 2016

मुझको अकेला कर दिया

बेक़सी की रात ने मुझको अकेला कर दिया 
दोस्ती के हाथ ने मुझको अकेला कर दिया 

तुझसे पहले थी मेरी तन्हाई मुझपे बेअसर 
देख तेरे साथ ने मुझको अकेला कर दिया 

दोस्ती के सारे वादे तूने वापस कर लिए 
तेरी हर इक बात ने मुझको अकेला कर दिया 

जांनशीं, कुछ ख़्वाब थे मिलने से पहले दिल में पर  
बस इक मुलाक़ात ने मुझको अकेला कर दिया 

ख़ैर, जाने दे, कोई तुझसे गिला मुझको नहीं 
मेरे ही हालात ने मुझको अकेला कर दिया  

Monday, September 26, 2016

देख

ख़्वाबों में मसरूफ़ है तू पर, मेरी ये बेदारी देख

मेरी रातों की स्याही में रंग ए खूं को तारी देख

देख तू मेरी ग़ुरबत को और मेरी मुर्दा आंखों को

मेरी मुर्दा आँखों से तू अब भी आंसू जारी देख

तुझको देने को है मेरे पास बता क्या? कुछ भी नहीं...

तुझसे बातें, तेरी यादें, मेरी दौलत सारी देख

मेरी जान के साथ साथ अब सारे लफ्ज़ फ़ना मेरे

इनको इक इक करके जाते, तू अब बारी बारी देख

एक तेरी तस्वीर ज़हन में, थी अपनी सारी दौलत

आज यहाँ पर खेल खेल में, हमने वो भी हारी देख

गिर्द मेरे हर जा हर दम इक शोर सुनाई देता था

ख़ामोशी भी देख ले अब तू, आकर लाश हमारी देख

Sunday, August 21, 2016

फिदायीन

रूह ओ बदन सब जान ओ दिल, आसान फ़िदा कर जाते हैं 
आते हैं कतारों में आशिक़ और जान फ़िदा कर जाते हैं 

औरों को दवाएँ हैं सारी, वो नाम तुम्हारा लेते हैं 
और नाम तुम्हारे पर अपनी पहचान फ़िदा कर जाते हैं 

जो मौत का पहरा हो तो हो, आते हैं तुम्हारे दरवाज़े 
जो भी फ़िदा हो करना फिर, इंसान फ़िदा कर जाते हैं  

अरमान दिलों में लेकर सब, आते हैं तुम्हारी उल्फ़त का 
और इश्क़ तुम्हारा पाकर सब, अरमान फ़िदा कर जाते हैं 

आते हैं तुम्हारे दरवाज़े वो मिसकीं हों या सुलतां सब 
बस शान तुम्हारी की ख़ातिर, हर शान फ़िदा कर जाते हैं 

Thursday, August 18, 2016

Love

When the mind saw no hope at all...

What moved him on was the crazy heart.

It saw oases when there was none,

And he walked through the burning sands.

Wherever he has reached today...

It was thanks to the insane love.

The irony is that the insane love

Now shows a desert in the oasis...

Love was his only weapon ever...

And now love becomes his final fall.

- Rishiraj