बेक़सी की रात ने मुझको अकेला कर दिया
दोस्ती के हाथ ने मुझको अकेला कर दिया
तुझसे पहले थी मेरी तन्हाई मुझपे बेअसर
देख तेरे साथ ने मुझको अकेला कर दिया
दोस्ती के सारे वादे तूने वापस कर लिए
तेरी हर इक बात ने मुझको अकेला कर दिया
जांनशीं, कुछ ख़्वाब थे मिलने से पहले दिल में पर
बस इक मुलाक़ात ने मुझको अकेला कर दिया
ख़ैर, जाने दे, कोई तुझसे गिला मुझको नहीं
मेरे ही हालात ने मुझको अकेला कर दिया