चारों ओर है तेरा नारा
तू है अपना एक सहारा
दुनिया सारी एक समन्दर
नाम है तेरा एक किनारा
रूप भयंकर
पर अभयंकर
चारों ओर है
शंकर शंकर
तू है तो फिर और नहीं कुछ
मन है मन्दिर और नहीं कुछ
तेरे नाम के और सिवा क्या
सर है हाज़िर और नहीं कुछ
रूप भयंकर
पर अभयंकर
चारों ओर है
शंकर शंकर
हम पर रहमत काम है तेरा
आगाज़ो अंजाम है तेरा
अपने अकेलेपन का साथी
और नहीं बस नाम है तेरा
रूप भयंकर
पर अभयंकर
चारों ओर है
शंकर शंकर
ये फरियाद भी तू ही तू है
हमको याद भी तू ही तू है
तू है अपनी साँस का चलना
उसके बाद भी तू ही तू है
रूप भयंकर
पर अभयंकर
चारों ओर है
शंकर शंकर
तू है अपना एक सहारा
दुनिया सारी एक समन्दर
नाम है तेरा एक किनारा
रूप भयंकर
पर अभयंकर
चारों ओर है
शंकर शंकर
तू है तो फिर और नहीं कुछ
मन है मन्दिर और नहीं कुछ
तेरे नाम के और सिवा क्या
सर है हाज़िर और नहीं कुछ
रूप भयंकर
पर अभयंकर
चारों ओर है
शंकर शंकर
हम पर रहमत काम है तेरा
आगाज़ो अंजाम है तेरा
अपने अकेलेपन का साथी
और नहीं बस नाम है तेरा
रूप भयंकर
पर अभयंकर
चारों ओर है
शंकर शंकर
ये फरियाद भी तू ही तू है
हमको याद भी तू ही तू है
तू है अपनी साँस का चलना
उसके बाद भी तू ही तू है
रूप भयंकर
पर अभयंकर
चारों ओर है
शंकर शंकर