Sunday, December 27, 2015

SWORDS

Elements give up their differences.
They come together and shake hands,
bow down to each other and fuse with them.
Other elements, all special...
Give Iron their allegiance.
And all of them are lost forever...
That is how steel is born.
Steel is then thrown in a furnace;
it almost crosses its melting point.
When it's hot and burning red...
and there's no hope that it would live,
something begins taking shape.
That is one way swords are forged. 

अनासिर भूल के अपनी अदावत,
मिलके आपस में हैं चलते,
इक दूसरे के आगे झुकते और हो जाते हैं एक।
खास हों अनासिर सारे लेकिन
बैयत देते हैं लोहे को।
और खो जाते हैं मिलकर उससे
ऐसे ही होता है फ़ौलाद पैदा।
फ़ौलाद को तब भट्टी है मिलती,
और पिघलने की कगार पर
जब सुर्ख़ जलता है जिस्म उसका...
और उम्मीदें ख़ाक़ हो जातीं हैं बचने की,
तब शक़्ल लेता दिखता है कुछ...
ऐसे तराशी जातीं हैं शमशीरें।

No comments:

Post a Comment